सभी 4 हजार 393 दिव्यांग मतदाताओं में से 818 दृश्टि बाधितों के लिए बे्रल पर्ची एवं 2 हजार 493 अस्थि बाधितों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था

कोरिया
 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने आज यहां जिला मुख्यालय स्थित सामग्री वितरण केंद्र षासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधियों को प्रेस वार्ता के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों एवं मतदान दलों की रवानगी, वापसी, इस बार प्रयोग किये जा रहे व्हीव्हीपेट एवं सी-टाप्स एप्लीकेषन तथा मतगणना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दुग्गा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 को सुगम, सुघ्घर, समावेषी मतदान हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां पर निर्वाचन के दौरान संपर्क क्रमांक 07836-232888 एवं 7049565466 के माध्यम से आवष्यक सूचना प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता में प्रत्येक मतदान केंद्र में एक मतदाता सहायता केंद्र, एक सेल्फी प्वाइंट बनाने, प्रत्येक विधानसभा से 5 उत्कृश्ट सेल्फी को सम्मानित करने, 80 मतदान केंद्रों में लाईव वेबकास्टिंग तथा जिले में 15 संगवारी मतदान केंद्र एवं 16 माडल बूथ बनाने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी द्वारा एक प्रतिनिधि बैठने की अनुमति होने तथा दिव्यांगों की सहायता के लिए एनएसएस, स्काउट गाईड, दिव्यांग मितान, आंगनबाडी कार्यकर्ता के दलों को लगाने की बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक भरतपुर-सोनहत के लिए 172 मतदान दलों को आज यहां जिला मुख्यालय स्थित सामग्री वितरण केंद्र षासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर से मतदान सामग्री प्रदान कर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। वही कल 19 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक भरतपुर-सोनहत के लिए 138, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 मनेन्द्रगढ़ के 153 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुण्ठपुर के 227  मतदान दलों को षासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर से मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जायेगा।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी 4 हजार 393 दिव्यांग मतदाताओं में से 818 दृश्टि बाधितों के लिए बे्रल पर्ची एवं 2 हजार 493 अस्थि बाधितों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मतदान के दौरान सेक्टर आफिसर के अतिरिक्त 10 दल तकनीकी सहायता हेतु गठन करने की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत 20 नवम्बर मतदान दिवस तथा मतदान दिवस के एक दिन पूर्व अर्थात् 19 नवम्बर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनो का अधिप्रमाणन (प्री सर्टिफिकेशन) जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से आवश्यक है। 

उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी या अन्य कोई संगठन या व्यक्ति मतदान से एक दिन पहले और मतदान दिवस को राजनीतिक विज्ञापन का प्रकाशन प्रिंट मीडिया मंे तब तक प्रकाशित नही करेगा जब तक प्रकाशित होने वाले विज्ञापन की विषय वस्तु का अधिप्रमाणन, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के द्वारा न कर लिया गया हो। उन्होने कहा है कि इस नियम के उल्लंघन होने पर संबंधित संपादक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। प्रसवार्ता में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक षुक्ला, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंषी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा भी मौजूद थे।