सिमोना हालेप को हराकर एलिस मर्टेन्स बनीं कतर ओपन चैंपियन

सिमोना हालेप को हराकर एलिस मर्टेन्स बनीं कतर ओपन चैंपियन

दोहा
बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप को हराकर कतर ओपन का खिताब जीत लिया। दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी मर्टेन्स ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। मर्टेन्स ने पीठ में दर्द के कारण मैच के बीच में 8 मिनट का मेडिकल टाइम आउट भी लिया। मैच में एक समय उन्होंने लगातार 18 अंक गंवाए लेकिन इसके बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहीं। 

पहले सेट में हालेप ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की लेकिन फिर बेल्जियम की प्लेयर ने उन्हें अगले दोनों सेट में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मर्टेन्स ने दूसरा सेट 6-4 से और निर्णायक सेट 6-3 से जीता।