सीएम कमलनाथ का बयान-कर्नाटक में सब ठीक,सरकार पर नही कोई संकट के बादल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु सिंधिया और पायलट के नाम पर बोले सीएम,अभी सभी से चर्चा जारी,जल्द होगा फैसला
अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद छिंदवाड़ा से भोपाल रवाना होते समय छिंदवाड़ा एयर स्ट्रिप में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम कमलनाथ ने आगामी 1 अगस्त से राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक और गाँव मे अधिकारी पहुंचेंगे और वहीं ग्रामीणों की समस्याएं सुलझाएंगे साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार पर संकट के बादल संबंधी सवाल पर सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार वहां की सरकार पर कोई संकट नही है इसके अलावा राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के नाम सुर्खियों में होने पर सीएम नाथ ने कहा कि अभी सभी से चर्चा हो रही है जल्द फैसला होगा।