मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा की। श्री सुब्रत साहू ने जिम्मेदारीपूर्वक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश निर्वाचन कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित ओपिनियन पोल एवं एक्जिक्ट पोल आगामी 07 दिसम्बर तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे, अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
श्री साहू ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के मॉनिटरिंग डेसबोर्ड में मतदान दल के प्रस्थान से लेकर वापसी तक की सम्पूर्ण जानकारी समय पर एन्ट्री करना जरूरी है। उन्होंने शत प्रतिशत मतदाताओं को कल तक मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री साहू ने कहा कि मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया में मतदान दल एवं आमलोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने कन्ट्रोल टेबल, सुविधा, सुगम और अन्य पोर्टल के माध्यम से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सी-विजिल एप में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रकरण, पोस्टल बैलेट वितरण एवं मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं हेतु की गई व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में निगरानी के लिए सी-टॉप एप्लीकेशन को सभी सेक्टर अधिकारियों के मोबाईल में डाउनलोड कराने तथा इसके बारे में सभी को जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा है।
श्री साहू ने 62 मतदान केन्द्रों के लिए वेबकास्टिंग एप्रुवल, आई कार्ड जारी करने, सेक्टर अधिकारियों और वीडियोग्राफरों की प्रशिक्षण के बारे में चर्चा कर जरूरी निर्देश दिये। संगवारी मतदान केन्द्र में रंग-रोगन करने के निर्देश भी दिये। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा कि द्वितीय चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में 19 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशन के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से पूर्व प्रमाणीकरण कराना आवश्यक होगा। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में हेल्पडेस्क स्थापित कर वहां एक अतिरिक्त सहायक नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के लिए बाहर से आये हुए लोगों को मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व जिले से बाहर जाना होगा। डीआईजी नक्सल आॅपरेशन श्री पी. सुन्दर राज ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व के समयावधि के दौरान मीडिया, रैली तथा सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार पूर्णतः बंद रहेंगे। इस दौरान मतदाताओं के घर-घर संपर्क किया जाता है, जिसमें राजनैतिक दलों के द्वारा गाड़ियों का लम्बा काफिला बन जाता है। गाड़ियों के काफिलों के लिए निर्धारित संख्या तीन से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।