सीएस फाउंडेशन में ऑल इंडिया पहली और दूसरी रैंक इंदौर से

इंदौर

 

 द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटरीज ऑफ इंडिया ने बुधवार को सीएस फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित किए। इसमें इंदौर के 15 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले, दूसरे और नवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

कंपनी सेक्रेटरी बनने की इस पहली सीढ़ी पर बेहतरीन अंकों के साथ सफल होने वाले विद्यार्थियों में महिमा संचेती ने एआईआर 1, स्नेहा जैन ने एआईआर 2 और हर्षिता किरकिरे ने एआईआर 9 प्राप्त की है। इस बार शहर का परिणाम 63.36 प्रतिशत रहा, जबकि जून 2017 का परिणाम 63 प्रतिशत था। इस प्रकार ऑल इंडिया टॉप 10 में इंदौर से जगह बनाने वाली तीनों गर्ल्स हैं।

इस परिणाम के बाद अब फाउंडेशन और सीपीटी के उत्तीर्ण विद्यार्थी जून में होने वाली एक्जीक्यूटिव एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर कराना होगा। इसके अलावा दिसंबर में होने वाली सीएस फाउंडेशन की परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म 1 सितंबर से भरे जाएंगे।

एक नजर आंकड़ों पर

* जून 2017 में शहर का परिणाम 63 प्रतिशत था जबकि दिसंबर का परिणाम 72.61 प्रतिशत था।

* दिसंबर 2017 में भी ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान शहर के विद्यार्थी ने प्राप्त किया था और ऑल इंडिया रैंकिंग 25 में 56 विद्यार्थी शहर के थे।

* जून 2017 के परिणाम में ऑल इंडिया रैंकिंग में 5, 6 और 7वें स्थान पर शहर के विद्यार्थी थे।

* जून 2016 का परिणाम 62.30 प्रतिशत और दिसंबर 2016 का परिणाम 72.95 प्रतिशत था।

* दिसंबर 2016 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 10, 13 और 14वें स्थान पर शहर के विद्यार्थी थे।