सीबीएसई ने शुरू की 12वीं रिजल्ट की जांच, 10 बोर्डों से मांगी छात्रों की 10वीं की मार्कशीट
पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों द्वारा तैयार किया गया 12वीं रिजल्ट की जांच शुरू कर दी है। इसमें दसवीं व 11वीं का रिजल्ट भी शामिल है। इसको लेकर सीबीएसई ने बिहार बोर्ड, आईसीएसई, यूपी व नेपाल सहित दस बोर्ड को पत्र लिखा है। बोर्ड ने 12वीं के उन छात्रों के दसवीं का अंक पत्र मांगा है, जिन्होंने बिहार बोर्ड से मैट्रिक करने के बाद 11वीं में सीबीएसई स्कूल में नामांकन लिया था।
सीबीएसई की मानें तो दसवीं के अंक पत्र की जांच की जायेगी। बोर्ड द्वारा 12वीं रिजल्ट जारी करने से पहले दसवीं के उन छात्रों के रिजल्ट की जांच होगी जिन्होंने सीबीएसई से दसवीं नहीं किया है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया था। ऐसे में 12वीं का रिजल्ट दसवीं बोर्ड, 11वीं का वार्षिक परीक्षा और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट मिलाकर रिजल्ट तैयार किया जायेगा। इसमें दसवीं और 11वीं का 30-30 फीसदी वेटेज और 12वीं का 40 फीसदी वेटेज दिया जायेगा।
bhavtarini.com@gmail.com 
