सूख रहे भोपाल ताल को मिलेगी नयी ज़िंदगी : नेता-अफसर-जनता ने बढ़ाए हाथ

भोपाल
मॉनसून की आहट के बीच भोपाल के बड़े तालाब को नयी ज़िंदगी दी जा रही है. गाद से भर चुके इस एतिहासिक तालाब की सफाई की जा रही है, ताकि कुछ और पानी इसमें समा सके. अभियान ज़ोर-शोर से चलेगा जिसमें नेता से लेकर अफसर और नगर निगम से लेकर जनता तक अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी निभाएंगे.
भोपाल का ताल इस बार फिर काफी सूख चुका है. तकिया टापू तक लोग पैदल जा रहे हैं. ये हालात चिंताजनक हैं. क्योंकि भोपाल ताल शहर की जीवनरेखा है. शहर की बड़ी आबादी को यही ताल पानी पिलाता है. अब जबकि प्री-मॉनसून शावर से शहर भीग रहा है, प्रशासन ने फिर बड़े पैमाने पर तालाब की सफाई और गहरी करण शुरू करने का जिम्मा उठाया है. इस अभियान में जिला प्रशासन, नगर निगम और अन्य सरकारी निर्माण एजेंसी काम करेंगी. इसकी शुरुआत बैरागढ़ विसर्जन घाट के सामने की ओर से हो रही है. यहां से तालाब की खुदाई शुरू की जाएगी.
तालाब गहरीकरण के काम में 10 जेसीबी मशीन,6 पोकलेन मशीन लगायी जाएंगी. मिट्टी ढोने के काम में 60 डम्पर लगाए गए हैं. तालाब से 15 हजार डंपर गाद-मिट्टी निकालने का लक्ष्य रखा गया है.तालाब से निकाली गयी मिट्टी का उपयोग पौधारोपण में किया जाएगा. इसके अलावा इस मिट्टी को शहर के सरकारी और निजी पार्कों में डाला जाएगा.
भोपाल की इस लाइफ लाइन के लिए ज़िला प्रशासन तो मुस्तैद रहेगा ही, उसके साथ नगर निगम, निर्माण विभाग, खनिज, सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, आरटीओ, डीबीसी सहित कई सरकारी विभाग मदद में तैनात रहेंगे. ये विभाग और सरकारी मशीनरी तालाब खोदने और मिट्टी ढोने के लिए जेसीबी, पोकलेन मशीनें, डम्पर और अन्य असला उपलब्ध कराएंगे.
भोपाल की कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने लोकहित के इस काम में जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है-समाज के सभी लोग आगे आएं और तालाब को नया जीवन देने में अपना सहयोग दें, ताकि इस एतिहासिक तालाब को नया जीवन दिया जा सके.
बड़े तालाब के इस गहरीकरण काम में नेहरू युवा केन्द्र भोपाल सहित कई एनजीओ और आम जनता सहयोग करेगी. संस्कार सुधा फाउंडेशन ,भोपाल, लेक प्रियदर्शिनी, आदर्श सांस्कृतिक युवा मंडल, केलेन्स साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, अदानी स्किल डेवलपमेंट प्राईवेट लिमिटेड, स्किलरूट, निवाना सोशल वेल्फेयर सोसायटी, इंटेक कम्प्यूटर प्राईवेट लिमिटेड, मनोरमा स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, यशस्वी प्राईवेट लिमिटेड, एसेन्सिव एज्यूकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सदस्य श्रमदान करेंगे.