सृजन घोटाला: बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी की बहन के घर IT छापा

पटना 
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले की आंच डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी की बहन तक पहुंच गई है। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में इस घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की। राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने इस साल सुशील मोदी की बहन और भतीजी पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। 


आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम पटना में सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के आवास पर पहुंची। आईटी छापे के दौरान उनके घर को खंगाला जा रहा है। छापेमारी के दौरान पटना पुलिस की एक टीम भी वहां मौजूद है। छापे की कार्रवाई में उनके घर से क्या बरामद हुआ है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

28 जून 2018 को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था, 'बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी और उनकी भतीजी उर्वशी मोदी ने सृजन घोटाले में करोड़ों का गबन किया है। लेन-देन की पुष्टि के लिए ये बैंक स्टेटमेंट देखे जा सकते हैं। सुशील मोदी और नीतीश कुमार 2500 करोड़ के घोटाले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं लेकिन सीबीआई न तो उनका नाम ले रही है न ही उनसे पूछताछ की जा रही है। क्यों?'