सेंसेक्स 36425 और निफ्टी 10922 पर खुला

 सेंसेक्स 36425 और निफ्टी 10922 पर खुला

 
मुंबई

आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 51.59  अंक यानि 0.14   प्रतिशत बढ़कर 36,425.67  पर और  निफ्टी 17.20 अंक यानि 0.16 प्रतिशत बढ़कर  10,922.40  पर खुला।  वैश्विक बाजारों में नरमी के बावजूद चुङ्क्षनदा शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहे।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों के दायरे में उतार- चढ़ाव के बाद 52.79 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,374.08 अंक पर बंद हुआ।     नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 10,905.20 अंक पर बंद हुआ।  

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता के शेयर 1.91 प्रतिशत तक चढ़ गये।     सन फार्मा को सर्वाधिक 5.78 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा। नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियों में यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर 3.31 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। तिमाही परिणाम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और ङ्क्षहदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.12 प्रतिशत तक गिर गये।      आशिका समूह के शेयर शोध के अध्यक्ष पारस बोथरा ने कहा कि बड़ी कंपनियों के परिणाम तथा अंतरिम बजट से पहले अनिश्चितता के कारण शेयर बाजार सकारात्मक और नकारात्मक के बीच उतार-चढ़ाव में रहे।      उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों ने कमजोर रुपये के बीच बाजार को समर्थन दिया। रीयल इस्टेट क्षेत्र में भी बुरा समय बीत जाने की उम्मीद के कारण सकारात्मक गतिविधियां देखी गयीं।