सेमीफाइनल में आठवीं बार पहुंचना सुखद : आरोन फिंच

लंदन
आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में आठवीं बार पहुंचने के बाद गत चैंपियन आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि विश्व की नंबर एक टीम तथा मेजबान इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना उनके लिये बहुत सुखद है। इंग्लैंड के खिलाफ कल 64 रन की महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के बाद फिंच ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में संतुलित होकर खेल रही है और वह बहुत अच्छी लय में है। फिंच ने कहा कि हमने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना इस विश्वकप का पहला पड़ाव है। मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हम सही दिशा में खेल रहे हैं। इंग्लैंड मजबूत टीम है और वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में इतनी आसानी से हमें आगे बढ़ने नहीं दे सकती थी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स की 89 रन की खतरनाक पारी के लिये फिंच ने कहा कि स्टोक्स खतरनाक बल्लेबाज़ हैं। जब वह फार्म में होते हैं तो उन्हें रोकना आसान नहीं होता। हमारे लिए अच्छी बात रही कि हमने उन्हें 37वें ओवर में निपटा दिया जिससे हमारी जीत का रास्ता साफ हो गया। हमने इंग्लैंड की पारी में जल्दी-जल्दी विकेट निकाले जो जीत हासिल करने के लिये महत्वपूर्ण थे। अपने गेंदबाजों की सराहना करते हुये कप्तान ने कहा कि जेसन बेहरनडोर्फ और मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की जबकि पैट कमिंस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। हालांकि कमिंस विकेट हासिल नहीं कर सके।