सैंसेक्स 80 अंक चढ़ा और निफ्टी 10660 के पार खुला

ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 79.80 अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 35,344.21 पर और निफ्टी 11.30 अंक यानि 0.11 फीसदी चढ़कर 10,668.60 पर खुला।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
शुरुआती गिरावट को पीछे छोड़ अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 36 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 24,307.2 के स्तर पर, नैस्डैक 57.4 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 7,568 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.3 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 2,726.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी बढ़ती नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 21,800 के स्तर पर, हैंग सेंग 680 अंक यानि 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,273 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 11 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,661 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।