हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, कैलाशो सैनी भाजपा में शामिल, योगेश्‍वर दत्‍त पर भी चर्चा गर्म

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, कैलाशो सैनी भाजपा में शामिल, योगेश्‍वर दत्‍त पर भी चर्चा गर्म

नई दिल्‍ली
ह‍रियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद ही राज्‍य की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्‍वर दत्‍त के आज भाजपा में शामिल होने के संकेत हैं। योगश्‍वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी की अपनी नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया है और वह हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष सुभाष बराला से मिलने पहुंचे हैं। इसके साथ ही बुधवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा कांग्रेस समन्वय समिति की सदस्य और पूर्व सांसद कैलाशो सैनी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं।


कैलाशो सैनी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने को यह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा के लिए कड़ा झटका माना जा रहा है। कैलाशो सैनी को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल कराया।

दूसरी ओर, दिल्ली में अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष सुभाष बराला से मिलने पहुंचे। योगेश्‍वर दत्त ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाक़ात की थी। बताया जाता है कि वह जल्द ही भाजपा (BJP) में शामिल होंगे। बताया जाता है कि याेगेश्‍वर सोनीपत के गन्‍नौर या बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। योगेश्वर दत्त ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी (DSP) की नौकरी छोड़ दी है। वह अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं।