हुड्डा व रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मामला दर्ज होने पर गरमाई हरियाणा की राजनीति

 
गुडग़ांव के शिकोहपुर गांव की 3.53 एकड़ जमीन से संबन्धित मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, राबर्ट वाड्रा व् अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज मामले पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई। सत्ता पक्ष बीजेपी हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज, इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, मुख्यमंत्री मनोहर के मीडिया सलाहकार राजीव जैन और अंबाला लोकसभा से सांसद रतनलाल कटारिया व प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार व पूर्व सीएम भूपिदंर सिंह हुड्डा को घेरे में लिया।

वहीं, प्रदेश के कांगे्रेसी नेताओं ने हुड्डा व राबर्ट वाड्रा के खिलाफ मामला दर्ज होने को लेकर भाजपा की केन्द्र सरकार पर आरोप लगाए व मामले को झूठा बतालाया। वहीं  इसे बीजेपी सरकार द्वारा बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया। कांग्रेसी नेता पूर्व वित्त मंत्री चौधरी संपत सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा आदि भूपिंदर सिंह हुड्डा का बचाव करते नजर आए।