हैक हो सकते हैं ऐसे फेसबुक अकाउंट्स, कंपनी ने खुद दी जानकारी
वैसे तो फेसबुक यूजर्स के डाटा लीक की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। अभी आज ही फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उसने 30 फेसबुक और 85 इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक किए हैं जो अमेरिकी चुनाव में दखल देने वाले थे। वहीं भारत में भी फेसबुक ने लोगों को नोटिफिकेशन भेजकर चेतावनी दी है कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो सकता है, हालांकि यह चेतावनी कुछ खास लोगों को ही मिली है।
फेसबुक ने सोमवार की शाम को उन फेसबुक यूजर्स को नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि जो लोग राजनीतिक फेसबुक पेज या अकाउंट चला रहे हैं, उनके अकाउंट्स हैकर्स के निशाने पर हैं और ऐसे लोगों का फेसबुक अकाउंट चुनाव के दौरान हैक हो सकता है।
फेसबुक ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा है, 'अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें, राजनीतिक पेज के एडमिन को ऑनलाइन शिकार बनाया जा सकता है। अपने अकाउंट को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ सुरक्षित बनाएं।'
इस नोटिफिकेशन के ठीक नीचे दो बटन थे जिसमें एक पर अधिक जानें और दूसरे पर टर्न ऑन लिखा है। हालांकि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को ञन करने वाले बटन पर क्लिक करने पर एरर का मैसेज आया। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि फेसबुक ने यह नोटिफिकेशन गलती से जारी कर दिया है।

bhavtarini.com@gmail.com 
