हॉकी: भारत ने तीसरे अभ्यास मैच में बंगलादेश को 6-3 से हराया

बेंगलुरु
भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने तीसरे अभ्यास मैच में बंगलादेश को सोमवार को 6-3 से हरा दिया। भारत के लिए राज कुमार पाल (3), शिलानन्द लाकड़ा (19), मोहम्मद उमर (22), मनदीप मोर (33), हार्दिक सिंह (46) और अभिषेक (48) ने गोल किये। बंगलादेश की तरफ से रशेल महमूद (11), मोहम्मद अशरफुल इस्लाम (49) और मोहम्मद महबूब हुसैन (53) ने गोल कर हार का अंतर कम किया।