यूडीएच मंत्री ने नोहर में शहरी सेवा शिविर का किया निरीक्षण, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

यूडीएच मंत्री ने नोहर में शहरी सेवा शिविर का किया निरीक्षण, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास

राज्य सरकार सेवा शिविरों के माध्यम से जनता तक पहुंचा रही योजनाओं का सीधा लाभ, जनकल्याण के कार्यों में आई पारदर्शिता:  झाबर सिंह खर्रा
जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को हनुमानगढ जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने नोहर के नेहरू नगर स्थित अंबेडकर भवन में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित शहरी सेवा शिविर-2025 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विभागीय स्टॉल का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों को भूखंड के पट्टे वितरित किए तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण स्वरूप व्हील चेयर प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की।

कार्यक्रम के बाद मंत्री खर्रा ने नोहर के महावीर पार्क परिसर में आयोजित विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। उन्होंने क्रमशः 4 करोड़ रुपए की लागत के पुराने जोहड़ के सौन्दर्यकरण, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से श्रीराम वाटिका में चारदीवारी व पाथ निर्माण, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से भगवान महावीर पार्क, 1.5 करोड़ रुपए की लागत से अम्बेडकर पार्क और 2.5 करोड़ रुपए की लागत से राधाकृष्ण मड़दा पार्क सहित 0.5 करोड़ रुपए की लागत से भगवान महावीर सूचना केन्द्र के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने महावीर पार्क में भूमि पूजन भी किया।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जिससे जनकल्याण के कार्यों में पारदर्शिता आई है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सौन्दर्यकरण के ये कार्य महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि जोहड़ जैसे ऐतिहासिक स्थलों का पुनरुद्धार और पार्कों का विकास होने से शहरवासियों को स्वच्छ व हरित वातावरण मिलेगा।