होम मेड मस्किटो रेपेलेंट जो मच्छरों को रखेंगे दूर

होम मेड मस्किटो रेपेलेंट जो मच्छरों को रखेंगे दूर


मॉनसून और इसके बाद के वेदर में डेंगू के केस बढ़ जाते हैं। यह बीमारी कई बार यह जानलेवा भी बन जाती है। डेंगू से बचने का सबसे बेहतर उपाय है इसके मच्छर से बचाव। घर में तो मच्छरों से बचाव के लिए कॉइल या मस्किटो किलर लिक्विड का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन बाहर जाने पर मस्किटो रेपेलेंट ही काम आता है। हम बता रहे हैं ऐसे असरदार मस्किटो रेपेलेंट के बारे में जिन्हें आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

नींबू और नीलगिरी का तेल
10 एमएल नींबू का रस और नीलगिरी के तेल को एक बोल में ले। इसके साथ 90 एमएल ऑलिव ऑइल या नारियल का तेल मिलाएं। मिक्स को एक बोतल में डाल लें जिससे आप घर पर तैयार इस रेपेलेंट को बॉडी पर जब चाहें स्प्रे कर सकें। कोशिश करें कि बॉटल हैंडल करने में आसान हो ताकि वह आसानी से पर्स में या पॉकेट में कैरी की जा सके।

नीम और नारियल का तेल
नीम के तेल की 10 बूंद 30 एमएल नारियल तेल में डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। ध्यान रहे कि मिक्स को तैयार करने के लिए नारियल का तेल पिघला हुआ होना चाहिए। इस रेपलेंट को भी स्प्रे बॉटल में डालें और घर से निकलने से पहले उन बॉडी पार्ट्स पर लगा लें जो कपड़े से कवर नहीं हैं।

ऐपल साइडर विनिगर और असेन्शल ऑइल
50 एमएल ऐपल साइडर विनिगर में इतनी ही मात्रा पानी की मिलाएं। पानी को पहले उबाल लें और उसके ठंडा होने पर विनिगर में ऐड करें। इस मिक्स में 10-12 बूंदें असेन्शल ऑइल की डालें, इसके लिए आप चाहे तो नीलगिरी के तेल या लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेपेलेंट को पंप वाली बॉटल में स्टोर करें।

टी ट्री ऑइल और नारियल का तेल
30 एमएल पिघला हुआ नारियल का तेल लें और इसमें टी ट्री ऑइल की 10 बूंदें ऐड करें। इसे अच्छे से हिलाएं और फिर पंप वाली बॉटल में डालकर बॉडी पर स्प्रे करें।

दालचीनी का तेल
30-40 एमएल पानी में 10 बूंदें दालचीनी के तेल की डालें। मिक्स को हाथ पर लें और शरीर पर लगाएं। इससे दिनभर आपको मच्छरों से बचाव करने में मदद मिलेगी। चाहे तो इस मिक्स को आप छोटी बॉटल में भी कैरी कर सकते हैं।

लैवेंडर ऑइल, वनीला और नींबू का रस
एक बोल में 10-12 बूंद लैवेंडर ऑइल, 3-4 टेबलस्पून वनीला एक्सट्रैक्ट, 3-4 टेबलस्पून नींबू का रस और दो कप पानी डालें और अच्छे से इसे मिक्स कर लें। इसे बॉडी पर दिन में दो से तीन पर लगाएं जो मच्छरों को आपसे दूर रखेगा।