dhananjay tiwariरीवा, रीवा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुंदर लाल तिवारी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. रीवा ज़िले में उनके गृह ग्राम तिवनी में उनकी अंत्येषेटि होगी. स्व तिवारी का कल सोमवार 11 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
स्व. सुंदर लाल तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के बेटे थे. सोमवार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने उनेक निधन की आधिकारिक पुष्टि की थी. अपने नेता के निधन की खबर फैलते ही उनके समर्थकों और शहर में शोक की लहर फैल गयी थी.
सुंदर लाल तिवारी को सोमवार को सुबह दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुंदर लाल तिवारी रीवा सीट से सांसद और गुढ़ से विधायक रह चुके थे. रीवा सीट से उन्होंने 1999 में चुनाव जीता था. हाल ही में नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में वे गुढ़ सीट से खड़े हुए थे, लेकिन जीत नहीं पाए. हालांकि इस सीट से 2013 में वे विधायक चुने गए थे. अपने बयानों के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते थे.