आईएसएल: इंजुरी टाइम में दो गोल करके नार्थईस्ट ने घरेलू मैच में चखा जीत का स्वाद

आईएसएल: इंजुरी टाइम में दो गोल करके नार्थईस्ट ने घरेलू मैच में चखा जीत का स्वाद

गुवाहाटी
इंजुरी टाइम में हैरतअंगेज रूप से दो गोल करते हुए नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र में घर में पहली जीत दर्ज की। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद 73वें मिनट में मातेक पोपलातनिक की गोल से केरल की टीम सत्र की दूसरी जीत के काफी करीब थी लेकिन इंजुरी 93वें मिनट में कप्तान संदेश ंिझगन की गलती उसे काफी महंगी पड़ गई। ंिझगन ने बॉक्स में जुआन मासिया को गिराने के कारण नार्थईस्ट को पेनाल्टी मिला, जिस पर गोल करते हुए कप्तान बार्थोमोलोव ओग्बेचे ने अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। यह इस सत्र का उनका सातवां गोल था। मासिया ने मैच के 96वें मिनट में रोवलिन बोर्गेस की मदद से एक और गोल कर अपनी टीम को यादगार तीन अंक दिलाए। ब्लास्टर्स की यह सत्र में लगातार तीसरी हार है। इस जीत ने हाईलैंडर्स नाम से मशहूर मेजबान टीम को 10 टीमों की तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच दिया है। यह सात मैचों में उसकी कुल चौथी जीत है। केरल की टीम को लगातार तीसरी हार मिली है। इससे पहले उसे अपने घर में बेंगलुरू और गोवा से हार मिली थी। वह सातवें स्थान पर है।