इतवारी से भिमालगोंदी तक सौ की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

इतवारी से भिमालगोंदी तक सौ की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा नागपुर ब्राडगेज परियोजना पूरी होने के लिए अब एक कदम और पूरा होने जा रहा है। इतवारी से भिमालगोंदी तक काम पूरा होने के बाद अब रेलवे इस ट्रेक पर सौ किमी की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर शुक्रवार से ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल के तौर पर इतवारी से भीमालगोंदी तक ट्रेन दौड़ाई जाएगी। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि इस दौरान रेलवे ट्रेक के किनारे न रहें। इतवारी, खापरीखेड़ा, पाटनसांओंगी, सौनेर, खेलोद, लोधीखेड़ा, सौंसर और रामाकोना होते हुए भीमालगोंदी तक ट्रेन चलाकर ट्रायल किया जाएगा। 

नियमित रूप से ट्रेन चलाने के लिए सीआरएस हरी झंडी देंगे। छिंदवाड़ा नागपुर गेज कनवर्जेंस परियोजना में सबसे पहले छिंदवाड़ा से भंडारकुंड के बीच काम पूरा हुआ। 35 किमी के इस रूट पर जनवरी 2018 से ट्रेन चलना शुरू हो गई है। इतवारी से नागपुर का काम भी हो चुका है, लेकिन भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक का काम रुका है। सिजके कारण समस्या आ रही है। ये काम पूरा होते ही छिंदवाड़ा से नागपुर तक ट्रेन का सीधा संचालन शुरू हो जाएगा।