एडीएम दफ्तर में हिन्दू-मुस्लिम दंपति से हिंदू संगठनों की गुंडागर्दी

बिजनौर
बिजनौर में हिंदू संगठन की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां अलग-अलग धर्म के दंपति अपनी शादी एडीएम कोर्ट में रजिस्टर कराने पहुंचे थे. सुहैल और मोनिका की शादी को रजिस्टर कराने का आदेश बाकायदा हाईकोर्ट ने दिया था. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने एडीएम कोर्ट में ही सुहैल के साथ बदसलूकी की.

इन लोगों ने उसके साथ हाथा-पाई और गाली-गलौज भी की. ये सब पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस वाले चुपचाप देखते रहे. यहां जब हंगामा बढ़ा तो पुलिस दोनों को थाने ले गई, लेकिन वहां भी हिंदू संगठन के लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. वो बार-बार दोनों की शादी पर सवाल उठाते रहे.

क्यों हुआ बवाल?

मोनिका हिंदू हैं जबकि सुहैल मुस्लिम, इसलिए यह सारा बवाल हुआ. हालांकि, उनकी शादी को हाईकोर्ट तक ने मंजूरी दे रखी थी. इसके बावजूद न केवल हिंदू संगठन के लोगों ने बदसलूकी की बल्कि पुलिसकर्मियों ने सुहैल की तरफ से आई महिलाओं के साथ भी डांट-फटकार की.

थाने में पुलिस वाले इन महिलाओं को डांटते-फटकारते दिखे. महिलाएं हिंदू संगठन के लोगों की दखलंदाजी का विरोध कर रही थीं. लेकिन पुलिस इन दखल करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बजाए मुस्लिम महिलाओं से ही उलझती रही.

उधर, पीड़ित मोनिका ने बताया कि वो चंडीगढ़ की रहने वाली है. उसका पति सुहैल बिजनौर के जलालाबाद का रहने वाला है. दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक जानने के बाद शादी की. दोनों ने हाईकोर्ट में पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन मोनिका ने आरोप लगाया कि दो महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की.

यही नहीं उसके वकील के सामने भी पुलिसकर्मी ने उसे डांटा और कहा कि वो रोना-धोना बंद करे. मोनिका ने कहा कि एडीएम ऑफिस में बदसलूकी के बाद पुलिस उन्हें जबरन थाने ले आई और यहां उसे डराया-धमकाया गया.