दिल्ली की हवा में सुधार, दिवाली की रात से फिर हो सकती है हालत खराब

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर की हवा सोमवार को बेहद खराब थी, लेकिन मंगलवार का मौसम कमोबेश खुशनुमा था और राजधानी के लोगों के लिए खुली हवा में सांस लेने लायक के हालात थे। सोमवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के 'खतरनाक' स्तर तक पहुंचने के बाद मंगलवार को स्थिति मामूली सुधार के साथ 'बेहद खराब' रही। सोमवार को दिल्ली में PM 2.5 लेवल में 33 पर्सेंट के योगदान के बाद मंगलवार को फसलों के अवशेष जलाए जाने का असर भी कम दिखा।
मंगलवार को दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 338 रहा, जबकि सोमवार को यह स्थिति बेहद खराब थी और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 426 था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दीपावली के दिन भी शाम तक एयर क्वॉलिटी के बेहतर रहने की संभावना है। हालांकि आतिशबाजी के चलते दीपावली की रात से एयर क्वॉलिटी बेहद खराब हो सकती है। यदि बीते साल के मुकाबले इस साल आधे पटाखे भी जलाए जाते हैं तो भी 8 और 9 नवंबर को एयर क्वॉलिटी का लेवल बेहद खराब हो सकता है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की हवा पर प्रदूषण से निपटने के ऐक्शन प्लान का असर दिखा है। इस ऐक्शन प्लान के तहत 1 से 10 नवंबर के बीच कंस्ट्रक्शन ऐक्टिविटीज पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा स्टोन क्रशर्स और प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रीज पर भी 4 से 10 नवंबर के बीच रोक लगाई गई है।