पहली कैबिनेट बैठक में सीएम कमलनाथ की हिदायत-ज़ीरो टॉलरेंस पर होगा काम
भोपाल
कमलनाथ कैबिनेट की पहली औपचारिक बैठक आज मंत्रालय की नयी एनेक्सी में हुई. इसमें कई विभागों के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे. ये बैठक पूरी तरह बिजली सप्लाई पर केंद्रित रही. सीएम ने सख़्त और साफ तौर पर कहा कि पूरे प्रदेश और ख़ासतौर से किसानों को बिजली सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आना चाहिए.
पहली बैठक करीब 2 घंटे चली. इसमें अफसरों ने मध्य प्रदेश में बिना किसी रुकावट के बिजली सप्लाई करने पर प्रजेंटेशन दिया. सीएम कमलनाथ ने अफसरों से साफ शब्दों में कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखें.सीएम ने कहा जहां कहीं से भी ख़राब ट्रांसफार्मर की शिकायत आए तो वहां तत्काल बदला जाए.
सीएम ने बिजली बिलों में गड़बड़ी पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा किसानों को जहां भी ग़लत बिल दिए गए हैं उन्हें फौरन सुधारा जाए.जिन इलाकों में बिजली कौटती की जा रही है वहां सप्लाई सुधारी जाए.
कैबिनेट बैठक से पहले सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों और अफसरों की इंट्रोडक्शन मीटिंग की. इसमें सभी मंत्रियों का अफसरों से परिचय कराया गया.