पाकिस्तानी सीरियल देखकर Alia Bhatt ने की 'कलंक' के लिए तैयारी!

पाकिस्तानी सीरियल देखकर Alia Bhatt ने की 'कलंक' के लिए तैयारी!

ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया है कि फिल्म 'कलंक' में उनके लुक और बोलने के लहजे को तैयार करने के लिए डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने उन्हें 'मुगल-ए-आजम' और 'उमराव जान' जैसी फिल्म और पाकिस्तानी टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' देखने के लिए कहा था। बता दें कि यह शो पाकिस्तान के साथ ही हिंदुस्तान में भी काफी पसंद किया गया था जिसमें फवाद खान और सनम सईद मुख्य भूमिका में थे।

हाल में एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, 'मैंनें अपनी बॉडी लैंग्वेज और भाषा को सुधारने के लिए बहुत सारी पुरानी फिल्में देखीं क्योंकि मुझे फिल्म में उर्दू बोलनी थी। अभिषेक ने इसके लिए मुझे पाकिस्तानी शो देखने के लिए भी कहा। फिल्म में मेरा किरदार रूप कुछ ऐसा ही लिखा गया है। यह किरदार हमेशा आपको खुश नजर नहीं आएगा।'


आलिया ने बताया कि जब वह अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' का प्रमोशन कर रही थीं तब उन्होंने पहली बार 'कलंक' की कहानी सुनी थी। उन्होंने कहा, 'मैंने जो स्टोरी सुनी थी वह थोड़ी अलग थी। अभिषेक ने इसे अपने हिसाब से अडैप्ट किया है। कई महीनों के बाद मुझे महसूस हुआ कि अभिषेक ने केवल मुझे ही दिमाग में रखकर यह किरदार लिखा है।'