फिल्म 'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, खुला सोनम के किरदार का राज
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर फिल्म 'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें अनिल कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसे भी पहले रिलीज किए जा चुके ट्रेलर की तरह पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस 1 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत सोनम कपूर और राजकुमार राव से शुरू होती है।
शुरुआत में सबको लगता है कि सोनम कपूर और राजकुमार राव के बीच में प्रेम संबंध है लेकिन सोनम के भाई को यह पता चल जाता है कि उसकी बहन यानी कि सोनम का अफेयर किसी लड़की से है, बजाए लड़के के। इसके अलावा बंद अल्फाजों में यह भी दिखाया गया है कि अनिल कपूर इस बात को जानने के बाद खासे नाराज और दु:खी नजर आते हैं। इसके बाद कांच के डिब्बे में बंद सोनम कपूर को दिखाते हुए ट्रेलर का अंत किया जाता है।
बहरहाल ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाना आसान है कि फिल्म एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी पर बेस्ड है और इसमें सोनम कपूर लेजबियन की भूमिका अदा कर रही हैं। बता दें कि फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है।
#SetLoveFree with our second trailer https://t.co/8dlhMiC82U @RajkummarRao @AnilKapoor @iam_juhi @VVCFilms @foxstarhindi @saregamaglobal #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga pic.twitter.com/9PbPY1Zff9
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) 28 January 2019
वहीं फिल्म के पहले ट्रेलर की शुरुआत हुई थी राजकुमार राव से, जो मंच पर कहते नजर आ रहे थे, 'हमारा जो ये नाटक है उसे दिमाग से नहीं, दिल से देखिएगा। इसके बाद शुरु होती है सोनम कपूर के लिए योग्व वर की तलाश। आखिरकार राजकुमार राव को अपने सपनों की राजकुमारी मिल जाती है और इसपर अनिल कपूर अपनी खुशी भी जाहिर करते दिख दिखते हैं।
इसके बाद सोनम राजकुमार पर चीख पड़ती है कि हर किसी का दिमाग शादी वाले डायरेक्शन में ही क्यों जाता है। विडियो में वह अपने पिता का किरदार निभा रहे अनिल कपूर से कहती है, 'मेरी उम्मीद पर तो खरे आप भी नहीं उतरे डैडी।' इसी के साथ ट्रेलर का अंत हुआ था।

bhavtarini.com@gmail.com 
