बिहार: पोल से बांधकर लड़की को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पटना

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा इलाके में एक लड़की को पोल से बांधकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया. इसके बाद फुटेज के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा इलाके में एक लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला दो लड़कियों के बीच संबंध का है. इस मामले में गांव के लोगों ने पंचायत बिठाई थी.

इस पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद ही लोगों ने लड़की को पोल से बांध दिया. इसके बाद पीड़िता की जमकर पिटाई की गई. इस वारदात का वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बगहा के पुलिस अधिक्षक अरविंद गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर पीड़ित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था. इसके आधार पर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले जहानाबाद जिले में भी एक लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो करीब आधा दर्जन लड़के एक लड़की को सरेराह छेड़ रहे थे और उसके साथ रेप की कोशिश कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

इस वीडियो में देखा गया था है कि लड़कों ने पीड़िता को बुरी तरह दबोच रखा है. वे जबरन उसके कपड़े फाड़ रहे थे. लड़की अपनी इज्जत बचाने के लिए लाख मिन्नतें कर रही थी, लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. इस वीडियो के वायरल होते ही जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करवाया था.