बीमार अभि का ख्याल रखेगी प्रज्ञा

कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में रिया की गलती को लेकर नाराज अभि उससे बात करने का फैसला लेते दिखता है। वह प्रज्ञा की बात याद करता है कि किसी भी इशू को खत्म करने के लिए बात करना जरूरी है। वहीं बारिश के कारण प्राची और प्रज्ञा व अभि और रिया एक ही रिजॉर्ट में पहुंचते भी दिखाई देते हैं।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाई देता है कि अभि बीमार हो जाता है और रिया उसकी देखभाल करती है। हालांकि वह उसकी ठीक से देखरेख नहीं कर पाती इसलिए परेशान होकर वह मदद मांगने के लिए प्राची का मां प्रज्ञा को कॉल करती है। वह उसे मदद करने के लिए बुलाती है।
प्रज्ञा उसकी मदद के लिए अभि के रूम में पहुंचती है। अभि चादर ओढ़कर लेटा हुआ दिखाई देता है। प्रज्ञा अभि के लिए पानी लाती है और उसके पास बैठ जाती है। हालांकि वह उसकी ओर पीठ करके लेटा हुआ होता है, जिस वजह से वह उसे देख नहीं पाता। रिया भी अभि को सोने देती है और उसे जागती नहीं है।