महंगे शौक और नशे के कारण की थी महिला की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

महंगे शौक और नशे के कारण की थी महिला की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी 
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रिहायशी इलाके में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग बताए जा रहे हैं. शिवपुरी के राघवेंद्र नगर में 12 सितंबर को मैचिंग सेंटर कारोबारी की पत्नी की गला रेतकर हत्या की गई थी. पिछले करीब तीन माह से यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.

शिवपुरी एसपी राजेश हिंगड़कर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी हिंगड़कर ने बताया कि हत्या करने वाले दो नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शराब व अन्य नशे करने के आदी है साथ ही महंगे शौक भी करते हैं.

पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले सभी आरोपी मैचिंग सेंटर कारोबारी के घर के आस-पास ही रहते हैं, जिसके कारण कारोबारी के घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी उन्हें थी. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और दास्तायाब नाबालिगों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.