महाकाल मंदिर में गश खाकर गिरा श्रद्धालु, 25 मिनट तक दर्द से तड़पता रहा

उज्जैन
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर में अचानक एक श्रद्धालु गिरने के बाद घायल हो गया. इस दौरान करीब 25 मिनट तक वह मंदिर परिसर में घायल अवस्था मे दर्द से कराहता रहा.

दरअसल, मंदिर के अंदर अचानक एक श्रद्धालु गश खाकर गिर पड़ा. इस दौरान वो घायल भी हो गया. वो भयानक दर्द से कराह रहा था. उसके गिरने के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मंदिर में लगे अस्थाई अस्पताल के डॉक्टर उस तक नहीं पहुंचे. इसके थोड़ी देर बाद लोग श्रद्धालु को उठाकर ले गए. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु को अचानक चक्कर आ गया, जिससे वह गिर पड़ा. हालांकि गिरने के बाद वो दर्द से कराह रहा था.

बता दें कि उज्जैन में सोमवार को सावन मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी. भगवान महाकाल राजा के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा.

पहली सवारी के दौरान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए भगवान मनमहेश रूप में निकलेंगे. भगवान महाकाल की सवारी का विधिवत पूजन-अर्चन महाकाल मंदिर के सभा मंडप में होने के पश्चात सवारी नगर भ्रमण की ओर रवाना होगी.