अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों के लिए देवनानी विधायक कोष से 50 लाख रूपए देंगे

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों के लिए देवनानी विधायक कोष से 50 लाख रूपए देंगे

बाहर निकलें, अभिभावकों से मिलें, नामांकन बढ़ाएं प्राचार्य: देवनानी

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे  अभिभाभवकों से मिलें और नामांकन बढ़ाएं। स्कूलों में सुधार, निर्माण व मरम्मत के लिए राज्य सरकार पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है। स्कूल प्रबंधन भी भामाशाहों को प्रेरित करे। स्कूलों, बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता से किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अजमेर (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र के जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लए 50 लाख रूपए विधायक कोष से देने की घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में अपने  विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक ली।  बैठक में विद्यालय भवनों की भौतिक स्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता, नामांकन, स्मार्ट क्लास, व्यावसायिक शिक्षा, मिड डे मील, भवनों की मरम्मत जैसे विषयों की समीक्षा की गई।

देवनानी ने कहा कि मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत सहित अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए उनके विधायक कोष से 50 लाख रुपए के व्यय से निर्माण/मरम्मत कार्य करवाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएमसी और एडीपीसी द्वारा विद्यालयों के भौतिक सत्यापन कर मरम्मत योग्य भवनों की सूची तैयार की जाए।

देवनानी ने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में किसी भवन में दुर्घटना होती है तो संबंधित अभियंता एवं प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा। पट्टी कटला स्थित अत्यधिक जर्जर भवन को तुरंत गिराकर नए भवन निर्माण का  प्रस्ताव भिजवाने  के निर्देश दिए । साथ ही कोटडा स्थित राजकीय विद्यालय की समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले तीन वर्षों के परीक्षा परिणामों की स्थिति, कक्षावार बोर्ड परिणामों की तुलना, अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की प्रगति तथा कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासेस की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने ​के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में नियमित सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ संचालित करने तथा व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि प्राचार्य और शिक्षक स्कूल तक ही सीमित न रहें, बाहर निकलें, अभिभावकों और भामाशाहों से संपर्क करें। स्कूल को आदर्श शिक्षण संस्थान बनाने के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दें। उन्होंने शिक्षकों की स्थिति पर चर्चा करते हुए रिक्त पदों की सूचना तुरंत भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षकों के लिए नियमित विषयवार प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए। मिड डे मील की गुणवत्ता, गणवेश वितरण, पाठ्यपुस्तकें वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने योजनाओं को बच्चों के हित में समय पर लागू करने के निर्देश दिए।

देवनानी ने विद्यालयों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा की और नामांकन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबे समय से अनुपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क कर बच्चों की वापसी सुनिश्चित की जाए। विद्यालय के शिक्षक घर— घर जाकर प्रेरणा अभियान के तहत प्रवेश बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की नियमित बैठक हो और उनमें लिए गए निर्णयों की पालन हो। ग्राम पंचायत, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लेकर विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएं।

बालिकाओं के लिए ही चलेगा केन्द्रीय सेन्ट्रल बालिका स्कूल

उन्होंने पुरानी मंडी स्थित केंद्रीय बालिका विद्यालय को केवल बालिकाओं के लिए ही संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही मर्जर प्रस्तावों को विद्यालयों की भौतिक स्थिति एवं नामांकन के आधार पर ही भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों से रिक्त पद, भवन स्थिति, सुविधाओं की सूची निर्धारित प्रारूप में शीघ्र भेजने को कहा। उन्होंने भवन निर्माण कार्यों में तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह लेना आवश्यक बताया, इससे गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा।  विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर नामांकन वृद्धि करने के भी निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार