पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के 57 गांव और ढाणी को 365.85 करोड़ रूपए की परियोजना की मिली सौगात

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के 57 गांव और ढाणी को 365.85 करोड़ रूपए की परियोजना की मिली सौगात

वर्क ऑर्डर जारी, शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा

जयपुर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के 67 गांव और ढाणी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 365.85 करोड़ रूपए की महत्वाकांक्षी जल परियोजना के वर्क ओर्डर जारी कर दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रूपनगढ़ व अजमेर उपखंड के गांवों में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसका वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। 

इस परियोजना से  बीसलपुर बांध का पानी जल जीवन मिशन के अंतर्गत भदूण, पालडी भोपतान, काठोदा, परासोली, मोखमपुरा, पडांगा, अमरपुरा, पवारों की ढाणी, केरिया की ढाणी, भिलावट, गुढा, करडला, आउ, सिनोदिया, शिवनगर, बकरवालिया, झाग, जाखोलाई, किशनपुरा, कोटडी, उजोली, खाजपुरा, भैरवाई, जाजोता, मानपुरा, निटूटी, दरदूण्ड, नवा, राजपुरा, रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, रामगढ, करकेडी, तित्यारी, पींगलोद, चकपींगलोद, सिणगारा, बांसडा, थल, सिंगला, मोतीपुरा, पालडी पाठनान, रोडावास, सागरमाला, नोसल, अरडका, होशियारा, मगरी, जाटली, सराणा, भवानीखेडा, मानपुरा, ऊंटडा, मगरा, रामनेर ढाणी, होशियावास, बबाईचा के ग्रामीणों के घर नल के माध्यम से पहुंचाया जाना है। 

एक वर्ष की दोष दायित्व अवधि और आगामी दस वर्षों तक संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी  ठेकेदार की होगी। रावत ने बताया कि पेयजल की चिंता अब ग्रामीणें की नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार की है। हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना हमारा संकल्प है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री रावत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि रावत में विकास का संकल्प है, संवेदनशीलता है। उनका लक्ष्य है, हर गांव, हर घर तक शुद्ध पेयजल, जो संभव हो रहा है उनकी प्रतिबद्धता से।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार