मायावती के स्विस बैंक वाले बयान पर पासवान का जवाब- नोटबंदी के समय 104 करोड़ बैंक में करवाए जमा
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/paswan-ll.jpg)
लखनऊ
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बसपा सुप्रीमो मायावती के स्विस बैंक वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दलित और गरीब की रहनुमा होने का नाटक करने वाली मायावती ने नोटबंदी के समय 104 करोड़ बैंक में जमा करवाए और अब वह स्विस बैंक में जमा पैसा का हिसाब मांग रही है।
अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पासवान ने कहा कि जाति व्यवस्था देश के लिए कलंक है। हमारी लड़ाई हिंदू मुसलमान की नहीं है बल्कि यह लड़ाई देशभक्त ओर देशद्रोही के बीच है। जब तक जाति व्यवस्था इस देश से खत्म नहीं होती, तब तक बराबरी के अधिकार की बात बेमानी है।
उन्होंने कहा कि देश में ऐसी विभूतियों की कमी नहीं रही जिन्होेंने अगडी जाति का होने के बावजूद पिछ़ड़ों और दलितों के उत्थान के लिए काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह क्षत्रिय थे मगर आरक्षण के लिए मंडल कमीशन उन्हीं के महज 9 महीने के कार्यकाल में अस्तित्व में आया। दयानंद सरस्वती, गौतम बुद्ध समेत कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने समाज में बराबरी की वकालत की।