राष्ट्रवाद के बाद अब हिंदुत्व पर नजर, अयोध्या में मोदी का चुनावी शंखनाद आज

राष्ट्रवाद के बाद अब हिंदुत्व पर नजर, अयोध्या में मोदी का चुनावी शंखनाद आज

 अयोध्या
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए चुनावी जंग तेज हो गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैज़ाबाद के पास चुनावी सभा करेंगे, यानी अयोध्या के पास. पीएम की इस रैली पर आज हर किसी की नज़र है. उनके अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की साझा रैली भी आज अयोध्या के पास है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे, तो वहीं अमित शाह बंगाल में रहेंगे.
नामांकन कर बिना अनुमति वाली गाड़ी में लौटे शत्रुघ्न, दर्ज हुई FIR
भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल होने वाले ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर आरोप है कि नामांकन करने के बाद वह जिस गाड़ी से लौट रहे थे, उसके लिए चुनाव आयोग की अनुमति नहीं ली गई थी. यही कारण है कि उनपर कार्रवाई की गई है. उन्होंने 29 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल किया था. 
आज से मिशन दिल्ली पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली में अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे. वह आज चांदनी चौक में रोड शो करेंगे, साथ ही चुनावी सभा भी करेंगे. दिल्ली में 12 मई को मतदान है ऐसे में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की भी आज रैलियां हैं. रैलियों के अलावा गौतम गंभीर के वोटर आईडी कार्ड पर भी मामला बढ़ता जा रहा है, आम आदमी पार्टी की आतिशी ने उनके खिलाफ शिकायत की है.
मिशन उत्तर प्रदेश पर हर किसी की नज़र
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश में होंगे, वह सीतापुर और बाराबंकी में रैलियां करेंगे. वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का रायबरेली-अमेठी दौरा जारी है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की आज अयोध्या के पास एक साझा रैली भी है. गौरतलब है कि आने वाले तीन चरणों में उत्तर प्रदेश के अवध और पूर्वी क्षेत्र में मतदान है, ऐसे में राजनीतिक दल इसे साधने में लगे हैं.
मिशन अयोध्या पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के पास एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम की इस रैली पर हर किसी की नज़र है. बीजेपी अभी तक राष्ट्रवाद के एजेंडे पर आगे बढ़ रही थी, वहीं इस सभा से संकेत बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व का मैसेज फ्रंट पर आ सकता है. 
राम मंदिर का मुद्दा चुनाव से पहले चरम पर था. अयोध्या के बाद प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी चुनावी कार्यक्रम करेंगे. पीएम की ये रैली अंबेडकरनगर में है, ये राम लला मंदिर से करीब 30 किमी. दूर है. 
पांचवें चरण का प्रचार तेज
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए चुनावी जंग तेज हो गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैज़ाबाद के पास चुनावी सभा करेंगे, यानी अयोध्या के पास. पीएम की इस रैली पर आज हर किसी की नज़र है. उनके अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की साझा रैली भी आज अयोध्या के पास है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे, तो वहीं अमित शाह बंगाल में रहेंगे.