कुशीनगर के थानों में तैनात हुए 313 नए कांस्टेबल
कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की पुलिस को लखनऊ और बलिया से प्रशिक्षण मिलने बाद 313 नए कांस्टेबल मिले हैं जिसमें 59 महिलाएं हैं। इन सभी को शुक्रवार को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए संबंधित थानों पर भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने नए कांस्टेबलों को थानों पर भेजने से पहले संबोधित किया। उन्होंने सभी कांस्टेबलों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन और अच्छा आचरण बनाये रखने का निर्देश दिया। मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों को नाबालिग और महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए।
अपराध पर नियंत्रण के लिए उन्होंने बीट एप की मदद से अपराध की सूचना, फोटो और वीडियो तुरंत अपलोड करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) हरगोविंद मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर नितेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने प्रशिक्षण के लिए तैनाती मिलने पर कांस्टेबलों को शुभकामनाएं दी।