रेस्टोरेंट में चूहे को ग्रिल करने का वीडियो हुआ वायरल, दुनिया में मच गया हंगामा

रेस्टोरेंट में चूहे को ग्रिल करने का वीडियो हुआ वायरल, दुनिया में मच गया हंगामा

 
होनोलूलू

हवाई के एक रेस्टोरैंट का सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर हर किसी को हैरान कर दिया । यहां टेडीज बिगर बर्गर चेन के एक रेस्टोरेंट में एक शेफ ने चूहे को ग्रिल कर दिया जिससे दुनिया में हंगामा मच गया।   वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 कर्मचारी ग्रिल मशीन में चूहे को घुमा रहे हैं और ग्रिल कर रहे हैं।
 
ये भयानक वीडियो ये वीडियो सोशल मीडिया ऐप स्नेपचैट में इतना वायरल हुआ कि रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा। चेन के मालिक ने इस हादसे के बाद फैसला लिया कि वो ये रेस्टोरेंट बंद कर देंगे और नए उपकरण और बर्तन के साथ फिर से लॉन्च करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो कर्मचारी चूहे को ग्रिल कर रहे थे उनको नौकरी से निकाल दिया गया है। रेस्टोरेंट के मालिक रिचर्ड स्तुला ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हम हैरान हैं कि हमारे कर्मचारी ऐसा काम कर वीडियो बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने कर्मचारियों को निकाल दिया है।