लाव-लश्कर के साथ कुंभ आ सकते हैं PM मोदी

लाव-लश्कर के साथ कुंभ आ सकते हैं PM मोदी

 
लखनऊ

 2019 की चुनावी लड़ाई का अहम गढ़ बने पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अपने सबसे आक्रामक प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है। उन्होंने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रैली की। ममता बनर्जी के हमले पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी लगातार हमारे कार्यक्रमों को रोकने का प्रयास कर रही हैं इस वजह से उनके खिलाफ नफरत का माहौल बन चुका है।

उन्होंने कहा कि पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई थी जिसकी वजह से हवाई जहाज को झारखंड में उतारना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में संगठनात्मक तौर काफी मजबूत हुए हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को कुंभ में आने का न्यौता दिया।

उन्होंने कहा कि कुंभ में आकर ममता बनर्जी यहां की स्वच्छता देखें, हो सकता है कि उन्हें सद्बुद्धि मिले ताकि वह बंगाल के लोगों के साथ न्याय कर सकें। उन्होंने कहा कि टीएमसी घटिया स्तर की राजनीति कर रही है। कुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाव-लश्कर के साथ आ सकते हैं। कुंभ मेला प्रशासन को इसके संकेत दे दिए गए हैं। अंदर ही अंदर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।