शहर में अतिक्रमण चरम पर जिम्मेदार अफसरों के इच्छाशक्ति को लगा ग्रहण
छिंदवाड़ा/सौंसर
यदि शहर में आप कोई व्यवसाय करना चाह रहे है तो रहे बेफिक्र आप को दुकानदारी के लिए मोटी रकम खर्च करने की नहीं है जरूरत आप शहर में कही भी खाली जगह में अपनी सुविधानुसार अतिक्रमण कर अपनी योजना को दे सकते है अंजाम। शहर राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय व जिम्मेदार राजनीतिक लोगों के उदासीनता के कारण अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है।
अब यह अतिक्रमण की समस्या नासूर की तरह बढ़ रही है, जिसका समाधान कोई दमदार अधिकारी ही निकाल सकता है, क्यूंकि अधिकांन्श अधिकारी सौंसर जैसे क्षेत्र में अपना उद्धार करने ही आते है,उनहे लीगों की समस्या से कोई लेना देना नही होता, सौंसर शहर चारो और से अतिक्रमणकारियों की दुकानों से पटा पड़ा है,और इनपर कोई कार्यवाही नाही होने से अब यह क्षेत्र की मनचाही जगहों पर फैल रहा है।
वही राजनीतिक लोगों का यह वोटबैंक बन चुके है जिसको चाहकर भी राजैतिक लोग नहीं हटा पा रहे है जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है शहर की रोड अब गलियों में तब्दील हो गई है तो गलियां तो शहर में बची ही नही। वही बिना पैसे में सुविधायुक्त दुकाने मनचाही जगह मिलने से नगर पालिका के कई काम्प्लेक्स खाली पड़े हुए हैं। अब नवागत आईएएस अधिकारी से जनता को आस लगी है है कि वे शहर में अतिक्रमण पर कोई बड़ी कार्रवाई कर इससे राहत दिलाएंगे।