शाओमी ने घटाए अपने LED TV के दाम, अब इतनी हुई कीमत
नए साल की शुरुआत के साथ ही शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने Mi LED TV के दाम घटा दिए हैं। शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A, Mi LED TV 4C PRO और 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO के दाम घटाए हैं। शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A के दाम में 1,500 रुपये, Mi LED TV 4C PRO के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की है। जबकि 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक सभी सेल्स प्लैटफॉर्म पर घटाई गई कीमतों का फायदा 1 जनवरी 2019 से ही ले सकेंगे।
इतनी घटी है कीमत
32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A का मौजूदा MRP 15,999 रुपये था, अब इस टेलिविजन का नया MRP 14,499 रुपये होगा। वहीं, mi.com पर यह TV 13,999 रुपये में मिल रहा था, दाम घटने के बाद यह 12,499 रुपये में मिलेगा। वहीं, 32 इंच वाले Mi LED TV 4C PRO का करंट MRP 16,999 रुपये था। दाम घटने के बाद नया MRP 14,999 रुपये होगी। वहीं, mi.com पर यह टीवी अभी तक 15,999 रुपये में मिल रहा था। अब mi.com पर यह टीवी 13,999 रुपये में मिलेगा। शाओमी का 49 इंच वाला Mi LED TV 4A PRO अब 30,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।
दाम घटाने की वजह
शाओमी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हाल में 32 इंच वाले टेलिविजन पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है और इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों तक फायदा पहुंचाने के लिए हमने यह फैसला लिया है। शाओमी ने कहा है कि अगर हम किसी भी हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स पर 5 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमाते हैं तो हम वापस इसका फायदा अपने mi फैन्स को दे देते हैं।