शादी समारोह से लौट रहे हिस्ट्रीशीटर कैलाश को बदमाशों ने गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिस्ट्रीशीटर कैलाश उर्फ बिलौटा को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। दरअसल, कैलाश अनूपशहर में हुए एक शादी समारोह में शिरकत करके वापस अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने पुरानी रंजीश के चलते उसे निशाना बनाया। मृतक के परिजनों ने थाने में कैलाश के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात कैलाश अहमदगढ़ से अनूपशहर एक बारात में शामिल होने गया था। बारात में शिरकत करने के बाद जब देर रात कैलाश वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर को अनूपशहर थाना क्षेत्र के अनूपशहर-शिकारपुर रोड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए कैलाश की कार को रोका। इस दौरान हमलावरों ने कैलाश के साथियों को कार से उतरकर जंगलों की ओर जाने का इशारा किया। सभी कार से उतरकर अपनी जान बचाते हुए भाग निकले। इसके बाद बदमाशों ने कैलाश को गोलियों से छन्नी कर दिया।
वहीं पुलिस ने मृतक हिस्ट्रीशीटर के परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञातों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आला अधिकारी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा भी कर रहे हैं।
बता दें कि मृतक कैलाश उर्फ बिलौटा बुलंदशहर का जाना माना हिस्ट्रीशीटर था, और कैलाश पर अहमदगढ़ थाने में, लूट, डकैती, और हत्या के जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं कैलाश का कनेक्शन उस ताऊ गिरोह से बताया जाता है, जिस ताऊ गिरोह ने दिनदहाड़े बुलंदशहर के जाने-माने ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। वहीं उत्तराखंड में स्तिथ एक मॉल में हुई लूट की घटना को अंजाम देने में भी उस दौरान कैलाश शामिल बताया गया था।