शिवना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवाब

शिवना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवाब

मंदसौर
मध्यप्रदेश के मंदसौर की लीगल एडवाइजर और सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी सोलंकी ने शिवना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. माधुरी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्यायालय में शिवना नदी में हो बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एक याचिका दायर की है. मामले में कोर्ट ने नगर पालिका मंदसौर और जिला कलेक्टर समेत अन्य जिम्मेदार विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने तमाम अधिकारियों से जवाब मांगा है कि आखिर क्या कारण है कि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शिवना नदी प्रदूषित मुक्त हो पाई है.

मंदसौर की सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी सोलंकी ने बताया कि जब तमाम प्रयासों के बाद भी प्रशासन ने शिवना नदी की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया, तब मजबूर होकर न्यायालय का सहारा लेना पड़ा. अब न्यायालय संबंधित अधिकारियों से अपने स्तर से जवाब तलब कर रहा है.

माधुरी सोलंकी ने कहा की शिवना नदी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के किनारे बहती है और लोग इसे पवित्र नदी मानते हैं. शिवना नदी में गंदे नालों का पानी मिल रहा है, यहां तक कि नगर पालिका के कर्मचारी भी इसमें सेप्टिक टैंक का पानी मिला रहे हैं। जिसको देखते हुए पहले जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा.