संदिग्ध युवक गिरफ्तार, चाइनीज पासपोर्ट के साथ आधार कार्ड, US डॉलर भी बरामद

पटना
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रूटीन जांच के दौरान सिलीगुड़ी पथ पर पश्चिम बंगाल के पानी टंकी चौक के पास से एक 37 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से चाइनीज पासपोर्ट, भारत का आधार कार्ड के साथ, 11000 यूएस डॉलर, 1554 चाइनीज युवान, 60 हॉग कॉग और ताइवानी करेंसी के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांगा के द्वारा एक संदिग्ध युवक को चाइनीज पासपोर्ट, भारत का आधार कार्ड, वोटर कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. जब अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो युवक ने चाइनीज भाषा जानने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने उसके मोबाइल की जांच की तो चाइनीज भाषा में चेटिंग देखी गई. अभी अधिकारी और भी जांच कर जानकारी जुटा रहे हैं.