सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले होने लगा राजनीतिक 'मुकाबला'

नई दिल्ली
यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज आखिरकार बनकर तैयार हो गया है और उद्घाटन से पहले ब्रिज को लेकर दिल्ली में जमकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर आप सरकार पर भड़ास निकाली है और कहा है कि वह रविवार को सिग्नेचर ब्रिज पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में चार बजे होने वाले सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से मौके पर दिलचस्प राजनीतिक मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि डेप्युटी सीएम की सख्ती के बाद ही पिछले साल जुलाई में सिग्नेचर ब्रिज के काम में तेजी आई थी।
'फाइलों में सिग्नेचर-सिग्नेचर खेलने से नहीं बनेगा ब्रिज'
करीब 13 साल पहले सिग्नेचर ब्रिज का प्लान किया गया था। यह प्रोजेक्ट 2004 में मंजूर हुआ था और इसे 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किया जाना था। मार्च 2010 में इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हुआ और बाद में इसकी डेडलाइन दिसंबर 2013 कर दी गई। तब भी यह प्रॉजेक्ट तैयार नहीं हुआ। जब यह प्रोजेक्ट बनाया गया था तब इसकी लागत सिर्फ 464 करोड़ रुपये थी। ब्रिज की लागत बढ़ती गई और विभागों के बीच आपसी खींचतान भी बढ़ती गई। रिवाइज एस्टिमेट्स को लेकर फाइलें चलती रही।
7 जुलाई 2017 को फाइलों के खेल को देखकर डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने सख्त लिखित टिप्पणी की और कहा कि फाइलों में सिग्नेचर-सिग्नेचर खेलने से ब्रिज पूरा नहीं होगा। डेप्युटी सीएम ने लिखा था कि सिग्नेचर ब्रिज ऐसा लगता है कि फाइलों पर सिग्नेचर का सिंबल बन गया है और सिग्नेचर कलेक्ट करने से सिग्नेचर ब्रिज नहीं बनेगा। पीडब्ल्यूडी और डीटीआईडीसी को मिलकर रिवाइज एस्टिमेट फाइनल करना होगा ताकि ब्रिज को पूरा करने के लिए जरूरी फंड जारी किया जा सके। दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि डेप्युटी सीएम की इस सख्ती के बाद रिवाइज एस्टीमेट तैयार हुआ और फिर काम पूरा हुआ है।
मनोज तिवारी बोले-सिग्नेचर ब्रिज पर मौजूद रहूंगा
सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को न्योता नहीं दिया गया है और उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर आप सरकार पर हमला बोला। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘कल 3 बजे मैं अपने क्षेत्र में सिग्नेचर ब्रिज पर रहूंगा, जब बेल पर रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री हरियाणा घूम कर ओपनिंग करने आएंगे तो उनको रिसीव करूंगा,सांसद हूं भाई। ये 675 मीटर के पूल बनाने को 15 साल और 1500 करोड़ रुपये लग गया काफ़ी शर्मनाक बात है ..ये पुल पब्लिक के लिए बहुत ज़रूरी है‘। वहीं मनोज तिवारी के ट्वीट को लेकर जब दिल्ली सरकार से बात की गई तो सरकार ने साफ किया कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
डेप्युटी सीएम ने बीजेपी पर बोला हमला
डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने सिग्नेचर ब्रिज का काम रुकवाने के लिए हर संभव कोशिश की। सिसोदिया ने ट्वीट में कहा कि नाकारा अफसरों को इंचार्ज बनाकर एक साल फाइलें नहीं हिलने दीं। अफसरों को डराया धमकाया। हमने लड़ लड़कर फाइलें क्लियर करवाईं। हर हफ्ते निरीक्षण किया।...आखिर सपना पूरा हुआ। उन्होंने मनोज तिवारी को जवाब देते हुए कहा कि यह पुल बीजेपी के लिए शर्मनाक हो सकता है, दिल्ली के लिए गर्व का अवसर है।