10 साल से इंतजार कर रहे विक्रम अवार्ड विजेता खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी नौकरी

10 साल से इंतजार कर रहे विक्रम अवार्ड विजेता खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी नौकरी

भोपाल 
कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही जनता के लिए वादों को पूरा कर रही है. सरकार ने एक माह में नौ से ज्यादा वचन पूरे किए हैं. अब कांग्रेस सरकार जल्द ही अपना एक और वादा पूरा करने जा रही है. वचन पत्र के अनुसार सरकार ऐसे खिलाड़ियों की सूची तैयार कर रही है, जिनको 1997 से 2006 के बीच विक्रम अवार्ड मिलने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाई. इन खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलने तक 15 हजार रुपये मासिक वेतन-भत्ता देने की भी तैयारी कर ली गई है.

खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस सरकार खिलाड़ियों से किए अपने वचन को पूरा कर रही है. सरकार पिछले 10 सालों के उन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर रही है, जिन्हे विक्रम अवार्ड मिलने के बाद भी नौकरी नहीं मिली. खेल विभाग 1997 से 2006 के बीच सरकारी नौकरी नहीं मिलने वाले विक्रम अवार्डी खिलाड़ियों का खाका तैयार कर रहा है. जल्द ही सराकर इस विषय पर काम कर देगी.

कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी का कहना है कि पिछले 10 सालों से विक्रम अवार्डी खिलाड़ी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ना तो इन खिलाड़ियों को नौकरी मिली और ना ही कोई सहायता राशि. ऐसे में अब खिलाड़ियों को अगर खिलाड़ियों को वेतन-भत्ता दिया जाता है तो उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी. विक्रम अवार्डियों को अब तक नौकरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है.