जनसुनवाई में आये 101 आवेदन

जनसुनवाई में आये 101 आवेदन

जनसुनवाई में आये 101 आवेदन

पीड़ितों ने कलेक्टर को सुनाई अपनी समस्या

101-applications-came-in-public-hearing Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लोगों की समस्याऐं सुनी। जनसुनवाई में 101 आवेदक ने अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुँचे। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ जे. समीर लाकरा, संयुक्त कलेक्टर आशा कुसरे तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कोचर ने भी आवेदकों की सुनी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत घुघरा के समस्त ग्रामवासी नल-जल योजना से संबंधित समस्या लेकर प्रशासन के समक्ष पहुंचे। खाद्य पदार्थ के प्रतिष्ठानों में पानी की व्यवस्था से संबंधित समस्या में जनसुनवाई में पहुंची। ग्राम मानेगांव, तहसील बिछिया के अंतर्गत मजदूरी भुगतान के संबंध में राशि दिलाये जाने संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार महिलाओं की पेंशन बढ़ाने संबंधी मांग, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत चंदवारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण की परेशानी से संबंधित आवेदन भी प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर ने राशन वितरण की समस्या के निराकरण के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में दिव्यांग के लिए उपकरण, आर्थिक सहायता संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए भी आवेदन प्रस्तुत किये गये हैं।