नागौर के पास दुर्घटना में 12 की मौत,10 उज्जैन जिले के,2 महिलाएं आगर की
3 गंभीर घायल,प्रशासनिक स्तर पर मंगवाए गए शव
brijesh parmar
उज्जैन। राजस्थान के नागौर जिला अंतर्गत बालाजी के नजदीक जीप और ट्राले की टक्कर में 12 लोंगों की मौत हो गई। इनमें से 10 उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील एवं 2 आगर जिले के कानड निवासी हैं।दुर्घटना में जीप में सवार 6 अन्य लोग घायल हुए हैं इनमें तीन की हालत गंभीर है पर खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उज्जैन कलेक्टर आशीषसिंह के अनुसार मृतकों में घट्टिया तहसील के गांव दौलतपुर,सजनखेडा के 10 निवासी हैं। 2 महिलाएं आगर जिले के कानड थानाअंतर्गत जैतपुरा की निवासी हैं। ये सभी रामदेवरा में दर्शन करने के बाद करणी माता के दर्शन कर उज्जैन आ रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने इनकी जीप को टक्कर मार दी।जीप में सवार 6 लोग घायल हुए हैं इनमें से 3 की स्थिति गंभीर है।
सभी घायल बीकानेर के मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। नागौर जिला प्रशासन के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।सभी मृतक एवं घायल आपस में रिश्तेदार हैं। इनके साथ एक अन्य वाहन में भी इनके रिश्तेदार गए थे।नागौर जिला प्रशासन के साथ हुई चर्चा में मृतकों के शव 6-7 वाहनों से अन्य रिश्तेदारों के वाहन के साथ रवाना किए जा रहे हैं।
घटिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गांव से 40 लोग 2 जीप में सवार होकर रविवार शाम को गए थे। नागौर जिला प्रशासन से मिली सूची अनुसार हादसे में घट्टिया थाना अंतर्गत ग्राम दौलतपुर के केसरबाई पति बाबूलाल 50 वर्ष,बाबूलाल पिता भागीरथ 55 वर्ष,शांताबाई पति रमेश 60 वर्ष,सुमन पिता मोतीराम 12 वर्ष,धुलीबाई पति मांगीलाल निवासी ग्राम बिछडौद, सजनखेड के लीलाबाई पति किशनलाल 50 वर्ष,प्रवीण पिता रामचंद्र 13वर्ष, संपतबाई पूनाराम 63 वर्ष,उमराव पिता भागीरथ 43 वर्ष, तेजूबाई पति सिद्धनाथ 65 वर्ष निवासी ग्राम करेडी थाना माकडौन के साथ आगर-मालवा जिले के कानड थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरा निवासी भंवरबाई पति गणपत 55 वर्ष, रम्भाबाई पति भूरालाल 45 वर्ष की मौत हो गई। इनके साथ जीप में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से 3 गंभीर हैं लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। शेष तीन को सामान्य चोट से ग्रसित है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 18 यात्री सवार थे वह 12 सीटर बताया जा रहा है। अन्य वाहन में सवार यात्रियों के अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। नोखा बाइपास पर हुई तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया था।कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे। हादसे के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है।
कलेक्टर, एसपी सज्जन खेड़ा पहुंचे, परिजनों को सांत्वना दी
कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल घटिया तहसील के ग्राम सज्जनखेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने नागौर राजस्थान में हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा कहा कि घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। घटिया जनपद की ग्राम पंचायत बिछड़ोद इस्तमुरार के ग्राम सजनखेड़ा , दौलतपुर , सरली व आगर मालवा के निवासी कुल 18 स्त्री पुरुष आज सुबह राजस्थान के नागौर जिले के निकट तूफान एवं लोडिंग वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गए ।दुर्घटना में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमे 10 उज्जैन जिले के व 2 आगर जिले के है अन्य 6 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज निकट के हॉस्पिटल में किया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल , एसडीएम गोविंद दुबे एवम अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम सजनखेड़ा पहुंचे वहां पर उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों के परिजनों स्त्री पुरुषों से बातचीत की एवं उनको सांत्वना दी ।