15 साल की टेनिस सनसनी कोको गौफ ने जीता पहला डब्लूटीओ खिताब

15 साल की टेनिस सनसनी कोको गौफ ने जीता पहला डब्लूटीओ खिताब

अमेरिका
विंबलडन के चौथे राउंड तक पहुंचकर सबको चौंकाने वाली अमेरिका की 15 साल की नई टेनिस सनसनी कोको गौफ ने शनिवार को अपना पहला डब्लूटीओ खिताब जीत लिया। अपनी 17 साल की हमवतन कैथेरिन मेकनली के साथ मिलकर गौफ ने फैनी स्टालर और मारिया सांचेज की 6-2, 6-2 से हराकर वाशिंगटन ओपन की युगल ट्रॉफी जीत ली।

इससे पहले गौफ ने इसी साल विंबलडन में वीनस विलियम्सन को पहले ही राउंड में हराकर सभी को चौंका दिया था।