31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए भस्मारती की बुकिंग बंद

31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए भस्मारती की बुकिंग बंद

उज्जैन
 ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भस्मारती दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के काउंटर से ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करना होगी। मंदिर प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से दो दिनों के लिए ऑनलाइन अनुमति सुविधा को बंद कर दिया है।

महाकाल दर्शन के साथ अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत करने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं को भस्मारती दर्शन के लिए मंदिर आकर अनुमति लेना होगी। मंदिर समिति ने 31 दिसंबर व 1 जनवरी की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक कर दी है।

31 दिसंबर को भस्मारती दर्शन करने आने वाले भक्तों को 30 दिसंबर को मंदिर के भस्मारती काउंटर से अनुमति मिलेगी। 1 जनवरी के लिए 31 दिसंबर को अनुमति जारी की जाएगी। भीड़ वाले दिनों में मंदिर की दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव होगा। आमदर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। भक्तों को नंदी हॉल के पीछे गणेश मंड्पम से राजाधिराज के दर्शन होंगे।

प्रतिदिन 1700 भक्तों को अनुमति

मंदिर प्रशासन प्रतिदिन 1700 भक्तों को भस्मारती दर्शन की अनुमति जारी करता है। 400 भक्तों को ऑनलाइन अनुमति मिलती है। इसके लिए श्रद्धालु को प्रति व्यक्ति 100 रुपए शुल्क देना होता है। मंदिर के काउंटर से ऑफलाइन अनुमति निशुल्क दी जाती है। प्रतिदिन 750 सामान्य दर्शनार्थियों को अनुमति जारी होती है। इसके अलावा करीब 550 भक्तों को प्रोटोकॉल के तहत दर्शन की अनुमति दी जाती है।