40 किमी पीछा कर पकड़ा एक क्विंटल गांजा

डिंडोरी
डिंडोरी पुलिस ने एक बार फिर अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन तस्करों से करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के पन्ना और सतना जिले के निवासी है. इन तस्करों में फजल मोहम्मद जो की सतना के रहने वाला है और राजेश पन्ना जिले का रहने वाला है. गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

डिंडोरी पुलिस की एडीशनल एसपी सुनीता रावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो गांजा तस्कर उड़ीसा से एक टवेरा गाडी में गांजा ला रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फिल्मी अंजाद में धर-दबोचा है. आरोपी फलज मोहम्मद सतना जिले और राजेश पन्ना जिले का रहने वाला है. एएसपी सुनीता रावत ने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य की सीम पर करंजिया थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक आनंद मोहन मिश्रा ने करीब चालीस किलोमीटर टवेरा गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य से डिंडौरी होकर गांजे की खेप अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती है. प्रधान आरक्षक आनंद मोहन मिश्रा के मजबूत नेटवर्क के कारण डिंडोरी पुलिस ने दर्जनों बार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सुनीता रावत ने बताया की जब्त गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा .