48MP कैमरे वाला Xiaomi Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च

48MP कैमरे वाला Xiaomi Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च

Xiaomi Redmi Note 7 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह फोन आखिरकार 28 फरवरी को भारत में लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 के लॉन्च इवेंट का मीडिया इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। शाओमी का यह फोन 28 फरवरी को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले शाओमी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से रेडमी नोट 7 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी थी। बता दें कि शाओमी अपने रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन के साथ रेडमी को इंडिपेंडेंट ब्रैंड के तौर पर स्थापित करना चाह रही है और कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह कम कीमत में यूजर्स को प्रीमियम फीचर उपलब्ध कराए।

रेडमी नोट 7 की संभावित कीमत
अगर कीमत की बात करें तो शाओमी के Redmi Note 7 का प्राइस करीब 10,000 रुपये से शुरू हो सकता है। चीन में 3GB रैम वाला वेरियंट 999 युआन (करीब 10,390 रुपये) में लॉन्च हुआ था। वहीं, 4GB रैम वाला वेरियंट 1,199 युआन (करीब 12,640 रुपये) में लॉन्च हुआ था। जबकि 6GB रैम वाला वेरियंट 1,399 युआन (करीब 14,540 रुपये) में लॉन्च हुआ था। अगर Redmi Note 7 को भारत में इसी कीमत पर लॉन्च किया जाता है तो यह शाओमी Redmi Note 6 Pro से सस्ता होगा। भारत में Redmi Note 6 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।

कुछ ऐसे हैं Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी Redmi Note 7 में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर से पावर्ड है। यह स्मार्टफोन 3GB/4GB/6GB रैम ऑप्शन में आ रहा है। अगर स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 32GB और 64GB का विकल्प है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3.3mm का ऑडियो जैक दिया गया है।