50 रुपए की शर्त के लिए उफनती नदी में कूदा, 23 दिन बाद मिला युवक का शव

कांकेर
पिछले 12 अगस्त को बाढ़ से उफनती दूधनदी को पार करने की शर्त लगाकर नदी में कूदे युवक सैय्यद अहमद का शव 23 दिन बाद दूध नदी में ही मिला। नगर के एमजी वार्ड निवासी सैय्यद अहमद के बारे में मिली जानकारी के अनुसार युवक ने 50 रुपए की शर्त लगाकर दूध नदी को उक्त वक्त पार करने की कोशिश कर रहा था जब नदी भारी बारिश के चलते पूरे उफान पर थी।

नदी में कूदने के बाद युवक लापता हो गया था। जिसकी तलाश लगातार गोताखोर टीम के द्वारा की गई लेकिन वह नहीं मिला। जैसे-जैसे युवक की खबर मिलने में विलंब हो रहा था परिजन और पड़ोसियों की आस टूटती जा रही थी।

आखिरकार मंगलवार 4 सितंबर को दूध नदी में ही अन्नपूर्णापारा वार्ड के मुक्तिधाम के पीछे झाड़ियों में फंसी हुई युवक की लाश मिली। लगातार नदी के पानी का बहाव झेल रहे शव की हालत क्षत-विक्षत हो गई थी।

मगर परिजनों ने शव को देखकर तस्दीक कर दिया कि यह शव सैय्यद अहमद का ही है। शव इतना गल चुका है कि पोस्टमार्टम करना असंभव होगा। इधर कांकेर पुलिस युवक के गुम इंसान का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।